पृष्ठ

मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

इस सप्ताह के आवश्यक कृषि कार्य



.पककर तैयार हुई गेहूं फसल एवं अन्य रबी फसलों की कटाई करें विलम्ब से बोई गई गेहूं फसल की अन्तिम क्रान्तिक अवस्था में हल्की सिंचाई करें तथा किस्म की शुद्धता के लिए विजातीय पौधों को छांट दें।
.सरसों आदि तिलहनी फसलों में तेले के नियन्त्रण के लिए एक या दो बार कीटनाशकों का छिड़काव करना पड़ सकता है .चने की फसल में फली छेदक सुंडी के प्रकोप पर ध्यान केन्द्रित करें तथा आवश्यकता होने पर पूर्वलिखित कीटनाशकों में से किसी एक का छिड़काव करें .ऊँचे पर्वतीय क्षेत्रों में यदि सूरजमुखी की बीजाई मार्च में नहीं की हो, तो मास के आरम्भ में करें .जिन क्षेत्रों में गन्ने की बीजाई की जाती है वहां दीमक व तना छेदक कीटों की रोकथाम के लिए 60 मि.ली. क्लोरोपाइरीफास 20 ई.सी. को 2 कि.ग्रा. रेत में मिलाकर परतों में बीघा की दर से खेत में मिलाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें