डा. अनिल बंसल ने दिए आवश्यक सुझावमथुरा। टीवी चैनलों के माध्यम से लाखों लोगों का उपचार करने वाले डा. अनिल बंसल ने लोगों को रसोई में मौजूद वस्तुओं से तकरीबन 100 रोगों के उपचार के नुस्खे सुझाए। उन्होंने बताया कि एसिडिटी वाले पेट पर ठंडी पट्टी रखें। हाई ब्लड पे्रशर वाले नीबू पानी का सेवन और थाइराइड वाले साबुत धनियो को गर्म पानी में उवालकर खाएं।
उन्होंने बताया कि जीवन शैली में बदलाव, नियमित दिनचर्या, •ोजन चवाकर खाने और मादक पदार्थों के सेवन से बचकर अनेक रोगों को दूर रखा जा सकता है। उन्होंने घुटनों के दर्द वालों को रात्रि में गुनगुने दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर पीने, आक का पत्ता घुटनों पर गर्म करके बांधने के सुझाव दिए। खाली पेट हाथ से बनी सेंवई खाने सलाकी का रस पीने, नाखूनों में सरसों का तेल लगाने एवं फिटकरी व नमक मिश्रित गर्म पानी से दर्द वाले स्थान को सेंकने का परामर्श दिया।
मधुमेह रोगियों को टमाटर एवं करेले का रसा पीने, रात्रि में खाना खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने की सलाह दी।आपरेशन द्वारा प्रसव के चलन और सामान्य प्रसव के लिए जरूरी सुझाव दिया। प्रसव से पूर्व पेट पर ठण्डे पानी की पट्टी रखने से सामान्य प्रसव होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें